Breaking News

Sachin Pilot, Rahul Gandhi, Amit Shah, Congress, AAP, पढ़ें आज की टॉप 10 ब्रेकिंग खबरें

राहुल-प्रियंका का भाजपा पर वार
लोकसभा से सांसद के रूप में अपनी अयोग्यता के बाद पहली बार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केरल में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। राहुल ने कहा कि वायनाड आना परिवार जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे जेल में डाल सकते हैं लेकिन रोक नहीं सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कुछ का कब्जा हो, वहां कोई नहीं रहना चाहता। लोग आजाद देश में रहना चाहते हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया था जिसका वे (भाजपा) जवाब नहीं दे सके।
भ्रष्‍टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा: पायलट
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्‍होंने मीडिया से कहा क‍ि 2018 में सत्ता में आने से पहले हमने लोगों को आश्‍वस्‍त किया था कि (हमारी सरकार आने पर) तत्‍कालीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के भ्रष्‍टाचार के मामलों में कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के चार साल से अधिक के कार्यकाल के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है। 
सोनिया पर रीजीजू का पलटवार
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को लोकतंत्र और संस्थानों की स्वतंत्रता पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की टिप्पणी को ‘उच्च स्तरीय अनैतिकता वाला भ्रामक बयान’ करार दिया। रिजिजू का यह तंज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘हर शक्ति का दुरुपयोग’ करने संबंधी आरोप लगाए जाने के बाद आया। 
सीबीआई ने टाइटलर की आवाज का नमूना लिया
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के पुल बंगश इलाके में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की आवाज का नमूना लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुल बंगश इलाके में दंगों के दौरान भीड़ ने कथित तौर पर तीन लोगों को मार डाला था। 
केजरीवाल का बड़ा बयान
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि देश के विकास को बाधित करने का मंसूबा रखने वाली सभी ‘‘राष्ट्र-विरोधी ताकतें’’ उनकी पार्टी के खिलाफ हैं। केजरीवाल ने 10 वर्ष की छोटी अवधि में ‘आप’ को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने‘‘चमत्कारिक और अविश्वसनीय’’ बताते हुए कहा कि इस दर्जे के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है। 
भाजपा फिर बनाएगी सरकार: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले साल होने वाले आम चुनावों में देश भर में 300 से अधिक लोकसभा सीट जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखेगी। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने विश्वास जताया कि पार्टी इस पूर्वोत्तर राज्य में 14 में 12 सीट पर जीत हासिल करेगी। 
अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दल उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में कुख्यात माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 
बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी
स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 311 अंक से अधिक उछलकर 60,000 अंक के पार पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच धातु, बैंक और वित्तीय शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।
विश्व कप से पहले स्टेडियमों को बेहतर बनायेगा बोर्ड
भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड देश में कम से कम पांच बड़े स्टेडियमों का नवीनीकरण करने जा रहा हे। पिछले दस साल में भारतीय क्रिकेट में जमकर पैसा आया है जिससे बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बन गया लेकिन अधिकांश स्टेडियमों में दर्शकों के लिये मूलभूत सुविधायें भी नहीं हैं।
पीओके के ‘प्रधानमंत्री’ अयोग्य ठहराए गए
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ‘‘प्रधानमंत्री’’ सरदार तनवीर इलियास को मंगलवार को क्षेत्र के उच्च न्यायालय की एक पूर्ण अदालत की पीठ ने अदालत की अवमानना ​​के लिए विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया। यह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। 

Loading

Back
Messenger