Breaking News

Rajasthan Elections से पहले Sachin Pilot के बयान ने चौंकाया, CM Ashok Gehlot अब क्या जादूगिरी दिखाएंगे

राजस्थान में लंबे समय से असंतुष्ट चल रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट अचानक पार्टी में एकता के सुर अलापने लगे हैं। यही नहीं, कल तक वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आलोचना करने से नहीं थकते थे और राज्य सरकार के कामकाज पर लगातार सवाल उठा रहे थे, लेकिन अब उनको विश्वास हो चला है कि गहलोत सरकार के कामकाज को देखते हुए जनता एक बार फिर कांग्रेस को राजस्थान में सरकार बनाने का मौका प्रदान करेगी। कुछ समय पहले तक कांग्रेस आलाकमान पर अपने मुद्दों का हल निकालने में विफल रहने का आरोप लगाने वाले सचिन पायलट अब पार्टी नेतृत्व की तारीफ करते हुए भी नहीं थक रहे और कह रहे हैं कि इस साल होने वाले सभी विधानसभा चुनावों के बाद अगला लोकसभा चुनाव भी विपक्षी गठबंधन इंडिया ही जीतेगा।
सचिन पायलट के इस बदले रुख को देखकर कांग्रेस नेता ही हैरान नहीं हैं बल्कि पायलट के साथ गहलोत विरोधी आंदोलनों और अनशन में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले नेता भी आश्चर्यचकित हैं। इसके अलावा, कुछ समय पहले तक राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाने वाले सचिन पायलट ने अब अपने आरोपों की तोप का मुँह भी केंद्र की ओर मोड़ दिया है। सचिन पायलट ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हर क्षेत्र में विफल रहने का आरोप लगाते हुए विश्वास जताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाएगी। साथ ही सचिन पायलट ने यह भी दावा कि कांग्रेस राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व तेलगांना में भी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जीत होने पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ जीतेगा। हम आपको बता दें कि अजमेर में मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा, ‘राजस्थान में जिस प्रकार से सरकार, संगठन सब मिलकर काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यहां दोबारा सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी।”

इसे भी पढ़ें: Rajasthan में Priyanka Gandhi का आरोप, भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए हैं, न कि गरीबों के लिए

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछले नौ साल से केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, लेकिन बड़ी विडंबना है कि वह अपना काम नहीं कर पा रही है। नौ साल का यह एक आकलन लोगों का है। हर क्षेत्र में वह विफल रहे हैं। महंगाई तथा बेरोजगारी है और किसान एवं नौजवान समेत सब त्रस्त हैं।” राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “राजस्थान में उल्टा है। भाजपा यहां विपक्ष में है और उस भूमिका को निभा नहीं पा रही है। अब थक हार कर यात्रा शुरू की है… पहले जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी जिसमें जनता नहीं थी, अब परिवर्तन यात्रा कर रही है। यहां पर भाजपा में सिर फुटव्वल मचा है और संघर्ष बहुत ज्यादा है।”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “अब वे (भाजपा नेता) इस बात से संतोष ले रहे हैं कि हर पांच साल में सरकार बदल जाती है। मैं ऐसा मानता हूं कि इस बार इस परिपाटी को हम तोड़ने जा रहे हैं। राजस्थान में जिस प्रकार से सरकार, संगठन, सब मिलकर काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यहां दोबारा सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी।” उन्होंने कहा, “मैं यह बात जनता से हमें मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कह रहा हूं।” पायलट ने कहा कि सब लोग मानते हैं कि इस बार भाजपा विपक्ष के रूप में सदन और सदन के बाहर नाकाम रही है और “अब उसकी परिवर्तन यात्राओं में जनता का अभाव इस बात का प्रमाण है कि जनता भाजपा पर विश्वास नहीं करती है।”
सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “ये उम्मीद करते हैं कि राममंदिर के नाम पर, हिंदू- मुसलमान के नाम पर हम सत्ता में आ जाएंगे। लोग अब समझ गए हैं। शुरुआत में तो लोग भ्रमित हो जाते थे।” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इन चार राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व तेलगांना में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी। मुझे लगता है कि चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।” इन सभी राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “पार्टी के दम पर ही सरकारें बनती हैं और मुझे विश्वास है कि सबलोग मिलकर ही चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी जिताउ लोगों को टिकट देगी।” पायलट ने कहा, ”चुनौती बड़ी गंभीर है। देश में लोकसभा के चुनाव अगले साल हैं। अगर इन चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी जीतती है तो मैं पूरे विश्वास के साथ बोल सकता हूं कि 2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनागी। राजस्थान का चुनाव जीतना बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता सब बातें भूलकर पूरी ताकत से चुनाव जीतने में लगा है।”

Loading

Back
Messenger