राम प्रसाद मीणा पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा क िकिसी व्यक्ति को इस्तीफा देना है या नहीं, उसको रखना है या नहीं यह उस व्यक्ति और मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि हर व्यक्ति का नैतिकता का अलग पैमाना होता है। परिवार को न्याय मिले वह मैं चाहता हूं। ये दुख पहुंचाने वाली घटना है। मैंने उनके पिताजी, भाई, बेटे से मुलाकात की है। इस मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध सीमा में और तथ्यों का संज्ञान लेते हुए जांच होनी चाहिए। जांच प्रभावित न हो और पुलिस पर कोई दबाव न हो और निष्पक्ष हो उसकी ज़िम्मेदारी भी हम सबकी है।
इसे भी पढ़ें: अनशन की बजाए विधानसभा में सवाल उठाते, पायलट को राजस्थान प्रभारी रंधावा की नसीहत, दिए एक्शन के संकेत
बता दें कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में राम प्रसाद मीणा के परिवार से मुलाकात की थी। जमीनी विवाद को लेकर राम प्रसाद मीणा ने कथित तौर पर राजस्थान के एक मंत्री से परेशान होकर आत्महत्या की थी, जिसके बाद परिवार वाले धरने पर बैठ गए।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में क्या वाकई तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारी कर रहे हैं सचिन पायलट ?
राम प्रसाद मीणा की आत्महत्या पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राम प्रसाद को (आत्महत्या के लिए) मजबूर किया गया। हमने तय किया है कि हम और समाज की तरफ से इनके परिवार को 50 लाख रुपए इकट्ठा करके देंगे। इनको सुरक्षा देना सरकार की ज़िम्मादारी बनती है और ऐसी स्थिति नहीं आती। अगर सरकार मानती है तो ठीक नहीं तो हम प्रदर्शन करेंगे।