Breaking News

सफल ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अस्पताल से छुट्टी मिली, हाथ जोड़कर शुभचिंतकों का जताया आभार

नयी दिल्ली। आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव को मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव के कारण आपातकालीन सर्जरी के कुछ दिनों बाद बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के अनुसार सद्गुरु (66) के मस्तिष्क में रक्तस्राव के इलाज के लिए 17 मार्च को सर्जरी की गई थी। एक वीडियो क्लिप में सद्गुरु अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिखे, जहां उनके अनुयायी स्वागत करने के लिए खड़े थे। 
 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर से AFSPA हटाने का वादा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया : Omar Abdullah

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट विनीत सूरी ने सद्गुरु का उपचार करने वाले डॉक्टरों की एक टीम का नेतृत्व किया। सूरी ने पूर्व में कहा था कि सद्गुरु की हालत गंभीर थी। सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘मिट्टी बचाओ’ और ‘रैली फॉर रिवर्स’ जैसे अभियान चलाए हैं।

Loading

Back
Messenger