Breaking News
-
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहला वनडे खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने…
-
पाकिस्तानी अदालत ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शहबाज को आठ साल पुराने…
-
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कदम रखते ही टैरिफ वॉर छेड़ दी है। अमेरिका…
-
कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि…
-
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो दक्षिण अफ्रीका में आगामी जी20 बैठक में शामिल नहीं होंगे।…
-
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के संगठनात्मक कार्य के लिए 10 दिवसीय दौरे…
-
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने साइबर सेक्सटॉर्शन मामले में आरोपी एक महिला को नियमित…
-
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र…
-
जेवर विधानसभा में एक और गौशाला बनेगी, निराश्रित गौवंशों से निजात मिलेगी, ग्राम धनौरी में…
-
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी…
मुंबई और आसपास के कई इलाकों में आने वाले कुछ दिनों में ड्राई जे रहने वाला है। लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है। पांचवे चरण के मतदान के कारण मुंबई समेत कई इलाकों में शराब की दुकानें बंद रहने वाली है। मतदान के कारण आगामी तीन दिनों के लिए मुंबई में ड्राई डे घोषित किया है। ऐसे में वीकेंड पर पार्टी करने वालों के लिए इस बार वीकेंड सूखा रहने वाला है।
मुंबई में इस वीकेंड पर बार और शराब की दुकानों को 18 मई से 20 मई तक बंद रखा जाएगा। ये बार और दुकानें 18 मई शाम पांच बजे से 20 मई शाम पांच बजे तक के लिए बंद रहने वाली है। बता दें कि पांचवे चरण में मुंबई, पालघर, कल्याण और ठाणे महाराष्ट्र के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है।
भारत निर्वाचन आयोग की मानें तो जिस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया जाना है, वहां और उसके आसपास के निर्वाचन क्षेत्रों में ड्राई डे का पालन किया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे और कोई व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए मतदान के दिन सभी शराब की दुकानों और बार को बंद रखा जाएगा।
ऐसे में मुंबई व अन्य मतदान के जिलों में 18 से 20 मई तक ड्राई डे होगा। इसके बाद मुंबई में चार जून को भी ड्राई जे होगा क्योंकि उसी दिन मतों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा। चुनाव को देखते हुए देश में कई शहरों में ड्राई डे का पालन किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली, एनसीआर, साइबर सिटी गुरुग्राम आदि में 23 मई की शाम छह बजे से 25 मई की शाम छह बजे तक ड्राई डे होगा, क्योंकि दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है। वहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 18 मई की शाम छह बजे से 20 मई शाम छह बजे तक ड्राई डे रहेगा। यहां 20 मई की शाम छह बजे तक मतदान खत्म होगा।
बंद रहेंगी दुकानें
बता दें कि मुंबई में होने वाले मतदान को देखते हुए शराब की दुकानों और बार को बंद रखा जाएगा। सभी दुकानें 18 मई की शाम पांच बजे से बंद होंगी। अगले दिन 19 मई को भी दुकानों, बार, रेस्तरां में शराब की बिक्री नहीं होगी। 20 मई की शाम पांच बजे तक भी शराब की बिक्री और रेस्टोरेंट व बार में शराब परोसने पर प्रतिबंध होगा। हालांकि शाम पांच बजे के बाद शराब की दुकानें खुलेंगी। बता दें कि ड्राई डे के दिन शराब की दुकानों पर ताला लगा होता है और इस दिन शराब की बिक्री नहीं होती है।