पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पंडित नेहरू से राजीव गांधी तक कांग्रेस सदा आरक्षण का विरोध करती रही, जबकि जनसंघ से भाजपा तक हमने हमेशा आरक्षण का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हमारे लंबे संघर्ष का सुफल है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी, ईबीसी , महिला और यहाँ तक कि सवर्ण समाज के गरीबों को भी आरक्षण मिला हुआ है। कोई भी वर्ग आज आरक्षण से वंचित नहीं है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ( भाजयुमो -स्टडी सेल) की ओर से ‘संविधान गौरव अभियान’ के तहत पटना के गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में श्री चौधरी ने संविधान पर क्विज कॉन्टेस्ट के विजेताओं को सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु और बिहार के कबड्डी मैच में मचा जमकर बवाल, आपस में भिड़ गए खिलाड़ी और चलीं कुर्सियां- Video
चौधरी ने कहा कि 1950 में जब संविधान लागू हो रहा था, तब देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू आदिवासियों और दलितों को आरक्षण देने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने अतिपिछड़ों को आरक्षण दिया, तब सरकार में शामिल जनसंघ के कैलाशपति मिश्र ने उनका समर्थन किया, जबकि कांग्रेस इसका विरोध करती रही। चौधरी ने कहा कि 1989 में जब प्रधानमंत्री वी पी सिंह ने मंडल आयोग की सिफारिश लागू कर पिछड़ों को आरक्षण दिया, तब भी कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 फीसद आरक्षण दिया और उन्होंने ही पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि संविधान बचाने का नाटक करने वाली कांग्रेस ने ही जम्मू-कश्मीर में संविधान को लागू नहीं होने दिया, संविधान की प्रस्तावना से छेड़छाड़ कर ‘सेक्युलर’ शब्द जोड़ा, आपातकाल लगा कर संविधान का गला घोंटा, लेकिन संविधान की मूल भावना का कभी आदर नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा-370 हटा कर जम्मू-कश्मीर में भी संविधान को लागू कराया और एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान की कांग्रेसी नीति को कूड़ेदान में डाल दिया।
इसे भी पढ़ें: बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 3.0 का उद्घाटन किया
चौधरी ने कहा कि भाजपा ने गरीबों-वंचितों के लिए आरक्षण की व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ धारा-370 हटाने और अयोध्या में श्रीराम के जन्मस्थल पर भव्य मंदिर बनाने जैसे सभी बड़े राजनीतिक संकल्प पूरे किये। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जो वादा करती है, उसे पूरा अवश्य करती है। यह विश्वास जन-जन तक पहुँच चुका है। जनता इसे मोदी की गारंटी मानती है।