Breaking News

सम्राट चौधरी का दावा, दिल्ली-हरियाणा की सफलता बिहार में भी दोहरायेगा NDA, राजद में बेचैनी

पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की बढती लोकपप्रियता के बल पर भाजपा ने हरियाणा,  महाराष्ट्र और दिल्ली में जो शानदार सफलता  पायी, उसका अनुकूल असर बिहार पर भी पड़ेगा । यही लालू प्रसाद की परेशानी का कारण है। उन्होंने कहा कि एनडीए के पक्ष में हवा के रुख से राजद में बेचैनी है और हताश लालू प्रसाद अपने  समर्थकों को बहलाने के लिए दिल्ली में विपक्ष की करारी हार से मुँह चुराने वाले बयान दे रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: क्या बिहार में चलेगा मोदी-नीतीश का जादू? चुनाव से पहले यह सर्वे देख गदगद हो जाएगी BJP और JDU

चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीष कुमार के साथ मिल कर एनडीए 225 सीटों पर विजय की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बिहार-यूपी के लोगों ने भाजपा का समर्थन किया और गृह प्रदेश में इन लाखों प्रवासी बिहारियों का परिवार एनडीए सरकार की वापसी सुनिश्चित करने को तैयार है। चौधरी ने कहा कि बिहार के जिन लाखों लोगों को लालू राज में बढते अपराध, चौपट विकास और बढती बेरोजगारी के कारण अपना घर-गांव छोड़कर रोजी-रोटी के दिल्ली-पंजाब-हरियाणा जाना पड़ा, वे कभी लालू प्रसाद पर भरोसा नहीं  करेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: ‘दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं’, लालू बोले, मेरे रहते राज्य में भाजपा नहीं बना सकती सरकार

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद शासन के पुराने दौर को नहीं भूली है, जब अपराध चरम पर था, मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों को संरक्षण मिलता था और आम लोग डर के कारण शाम होते ही घरों में दुबक जाते थे। चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का शासन कायम हुआ और न्याय के साथ विकास का दौर शुरू हुआ।  अब जनता 15 साल वाले भयानक दौर में कभी नहीं लौटेगी।

Loading

Back
Messenger