Breaking News

सम्राट चौधरी बोले, जलियांवाला बाग की तरह याद किए जाएंगे तारापुर के 34 महान बलिदानी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को तारापुर में 34 शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान पंजाब के जालियांवाला बाग के बाद बिहार के तारापुर में ही सबसे अधिक 34 लोगों ने अपना जीवन बलिदान किया था। उन्होंने इस महान बलिदान की चर्चा “मन की बात” कार्यक्रम में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और यहां शहीद स्मारक के निर्माण को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। 
 

इसे भी पढ़ें: पटना में अचानक CM Nitish से मिले जयंत चौधरी, NDA को लेकर कही बड़ी बात, लालू पर भी किया पलटवार

 
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने इस क्षेत्र में अस्पताल, कालेज ,रिंग रोड, सड़क चौड़ीकरण, पर्यटन केंद्र और सिंचाई सुविधाओं के लिए लगभग 72 करोड़ रुपये की योजनाएँ स्वीकृत करने की घोषणा कीं। उन्होंने कहा कि 30 शैय्या वाले पुराने तारापुर अस्पताल को 100 बेड वाले अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए 30 करोड़ रुपये और यहाँ के एकमात्र मान्यता प्राप्त सरकारी महाविद्यालय  आर एस कॉलेज के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए दिये गए हैं। चौधरी ने कहा कि तारापुर में 10 करोड रुपये की लगात से बड़ा पुल बनाया जाएगा जिससे बांका, भागलपुर और मुंगेर – तीन जिलों के लाखों लोगों को लाभ होगा। 
चौधरी ने कहा कि तारापुर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकासित करने के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं । इसके अलावा तारापुर में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। अपनी जन्मभूमि तारापुर को नमन करते हुए उन्होंने स्वयं को इस धरती का अंगरक्षक बताया और कहा कि 1999 में पहली बार मंत्री बनने पर उन्होंने यहां पुल बनवाया था। चौधरी ने 1700 सरकारी नौकरी के विज्ञापन के लिए श्रममंत्री संतोष कुमार सिंह को धन्यवाद दिया और अपील की कि ये सारी वैकेंसी तारपुर के युवा अपने नाम कर लें। उन्होंने कहा कि तारापुर-खडगपुर में 17 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए 1800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।   
 

इसे भी पढ़ें: स्टेज पर नाच रही थी आर्केस्ट्रा डांसर, लड़के को हुआ प्यार, मांग में सिंदूर भरकर कर ली शादी, और फिर…देखें Video

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को कई ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे देने की घोषणा आम बजट में की है। विकास की इस कड़ी में जल्द ही तारापुर के निकट सुल्तानगंज में बड़ा एयरपोर्ट बनाया जाएगा। चौधरी ने कहा कि विकास के काम कर हम अपने देश को विकसित और समृद्ध बनाने का शहीदों का सपना पूरा कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger