Breaking News

सर्वखाप ने BJP व JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया

भिवानी। हरियाणा के चरखी दादरी में सर्वखाप की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंगलवार को होने वाली रैली समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेताओं के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। सर्वखाप के पदाधिकारियों के मुताबिक, रविवार को हुई बैठक में भाजपा व जजपा पर आपसी भाईचारा खराब करने का आरोप लगाया गया और कहा गया कि चुनाव के दौरान नेताओं के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब नहीं होने देंगे। 
उन्होंने बताया कि दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वखाप पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वखापों में सांगवान, श्योराण, फोगाट सहित आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नंबरदार ने बताया कि इस दौरान सर्वसम्मति से भाजपा और जजपा के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया तथा 30 अप्रैल को दादरी में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का भी बहिष्कार करने का फैसला किया गया। नंबरदार ने आरोप लगाया, “भाजपा ने कभी किसानों तो कभी खिलाड़ियो के साथ अन्याय किया। हर वर्ग भाजपा की नीतियों से परेशान हुआ।” 
 

इसे भी पढ़ें: शिमला में भूस्खलन में दो लोगों की मौत, बिलासपुर में बस पुल से गिरने पर 10 लोग घायल

उन्होंने कहा, “शुरू से ही खापों की भूमिका आपसी भाईचारा कायम करने की रही है। इसके बावजूद भाजपा ने भाईचारा खराब करते हुए अपने स्वार्थ की राजनीति की है।” नंबरदार ने बताया कि पांच मई को दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बुलाई गई है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्णय किए जाएंगे। हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीट पर आम चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को वोट डाले जाएंगे। राज्य में भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार पिछले महीने ही गिरी है और इन लोकसभा चुनाव में दोनों दल अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

Loading

Back
Messenger