Breaking News

Greater Kailash Assembly Seat: क्या ग्रेटर कैलाश में सौरभ भारद्वाज लगाएंगे चौथी बार जीत की हैट्रिक, समझिए समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 05 फरवरी को मतदान होना है। दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। ग्रेटर कैलाश में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। यह दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट है। इस सीट आप नेता सौरभ भारद्वाज की है। ऐसे में इस मुकाबले पर सभी की नजर रहेगी। तो आइए जानते हैं ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट का पूरा समीकरण और बीते चुनाव का इतिहास।
ग्रेटर कैलाश का समीकरण
ग्रेटर कैलाश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। यह जनरल कैटेगरी की विधानसभा सीट है। यह सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर जातीय वोट बैंक की जगह मुद्दों पर वोट दिया जाता है। यहां पर बंगाली, पंजाबी और वैश्य समुदाय बहुसंख्यक हैं। साल 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर कुल 1,80,653 वोटर्स थे। जिनमें से 60 फीसदी यानी 1,08,548 वोटर्स ने वोट डाले।

इसे भी पढ़ें: Badarpur assembly Seat: बदरपुर विधानसभा सीट पर क्या BJP दोबारा हासिल कर पाएगी जीत, समझिए चुनावी आंकड़े

किनके बीच है मुकाबला
साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस बार आप पार्टी ने वर्तमान विधायक और कद्दावर नेता सौरभ भारद्वाज को टिकट दिया है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट पर एक बार फिर शिखा राय पर भरोसा जताया था। वहीं कांग्रेस ने गर्वित सिंघवी को चुनावी मैदान में उतारा है।
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे
बता दें कि साल 2020 के चुनाव में ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर आप पार्टी के प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने जीत हासिल की थी। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर 7 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन मुख्य रूप से इस सीट पर कड़ा मुकाबला भाजपा की शिखा राय और आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज के बीच था। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने 16,809 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। सौरभ भारद्वाज को 60,372 वोट मिले थे। वहीं शिखा को 43,563 वोट मिले थे। कांग्रेस को महज 3339 वोट ही मिले थे।

Loading

Back
Messenger