Breaking News

School Student Death | स्कूली छात्र की मौत मामले में कोलकाता के बेहाला में आगजनी के आरोप में 18 गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुए एक सड़क हादसे में छह-वर्षीय लड़के की मौत के बाद बेहाला इलाके में हुए दंगे और आगजनी के आरोप में कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरी कक्षा के छात्र को शुक्रवार सुबह कुचल दिया था और इस हादसे में घायल उसका पिता जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Kuno National Park की सीमा के पास शिकार एवं अतिक्रमण करने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कल दंगे और आगजनी में कथित तौर पर संलिप्त 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।’’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि उसने शुक्रवार को ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: ‘राजस्थान को बदनाम करने की हो रही कोशिश’, Ashok Gehlot बोले- क्या BJP को MP में होने वाली घटना नहीं दिखती?

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद पुलिस के कई वाहनों और एवं निजी बसों को आग के हवाले कर दिया गया तथा प्रशासन को त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की टुकड़ी को तैनात करना पड़ा।
पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
मृत बच्चे के पिता का इस समय सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Loading

Back
Messenger