Breaking News

इंदौर में स्कूल वैन में आग लगी, बीएसएफ जवानों ने चालक और बच्चों की जान बचाई

इंदौर (मध्यप्रदेश)। मप्र के इंदौर में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया, जब छह बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन में लगी आग को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की मदद से बुझा लिया गया, इस वाहन का चालक और सभी छह बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने बताया कि एयरोड्रम थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय की वैन में संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
उन्होंने बताया कि यह हादसा बीएसएफ के केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) के परिसर के सामने हुआ।

इसे भी पढ़ें: BMC अधिकारी पर हमला मामले को लेकर शिवसेना (UBT) नेता अनिल परब को चार जुलाई तक अंतरिम राहत

डीसीपी ने बताया,‘‘बीएसएफ जवानों ने जलती वैन से इसके चालक और छह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझानी शुरू की।’’
मिश्रा ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
डीसीपी ने बताया,‘‘स्कूल वैन में लगी आग पर समय रहते काबू पाए जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। हम एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल वाहनों के रख-रखाव की स्थिति जांचेंगे ताकि आइंदा ऐसे अग्निकांड नहीं हो सकें।

Loading

Back
Messenger