Breaking News

बेंगलुरु में भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच स्कूल, आंगनबाड़ी बंद

बेंगलुरु में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर बुधवार को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में बेंगलुरु में 23.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।

शहर में आज आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश/गरज के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है। दिन में भारी बारिश भी हो सकती है।
कर्नाटक सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), इलेक्ट्रॉनिक तथा निजी कंपनियों को बुधवार को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का सुझाव दिया।

आईटी-बीटी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की ओर से जारी परामर्श के अनुसार, ‘‘येलो अलर्ट तथा संभावित खराब मौसम के मद्देनजर हम आईटी, बीटी तथा निजी कंपनियों के कर्मचारियों की सुरक्षा व हित को प्राथमिकता देते हैं।’’
‘येलो अलर्ट’ में छह से 11 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना होती है।

Loading

Back
Messenger