Breaking News

School Closed: नोएडा में सर्दी के चलते बंद हुए स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें कब खुलेंगे?

अत्यधिक ठंड की स्थिति को देखते हुए, गौतम बुद्ध नगर में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल अगली सूचना तक बंद रहेंगे। भीषण ठंड और कोहरे के कारण स्कूली छात्रों की भलाई के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने स्कूलों में छुट्टी घोषित करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ रही है और सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। 
 

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में Jaipur के नाहरगढ़ Biological Park में वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए उठाए जा रहे हैं ये कदम

ऐसे में स्कूली छात्रों के लिए स्कूल आना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। प्रशासन ने गौतमबुद्धनगर में संचालित नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड-मान्यता प्राप्त स्कूलों (सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड और अन्य) को अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद कर दिया है। पवार ने एक बयान में कहा, यह आदेश तुरंत प्रभावी है और इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
 

इसे भी पढ़ें: Weather Update| दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भीषण ठंड का कहर, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर दिन के दौरान ठंड और कुछ इलाकों पर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पालम मौसम केंद्र ने सुबह छह बजे बहुत घना कोहरा छाने की जानकारी दी है और इस दौरान दृश्यता शून्य मीटर रही।

Loading

Back
Messenger