Breaking News

Jammu-Kashmir में पर्यटकों की भीड़ देखकर पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग गदगद, Shahrukh व Kartik Aaryan समेत कई कलाकार भी पहुँचे शूटिंग के लिए

जम्मू-कश्मीर वापस से पर्यटकों के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र तो बन ही चुका है साथ ही यहां फिल्मों और वेब सीरिज की भी जमकर शूटिंग हो रही है। इस समय हिंदी फिल्मों के तमाम छोटे बड़े अभिनेता कश्मीर में शूटिंग कर रहे हैं तो दूसरी ओर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए इस साल पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाने की उम्मीद है। इस बीच, वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारियां भी तेज हो गयी हैं। माना जा रहा है कि इस बार सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं क्योंकि कश्मीर के हालात अब पूरी तरह सामान्य हैं। जम्मू-कश्मीर पर्यटन को इस सबसे जहां खूब लाभ हो रहा है वहीं इस केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी काफी सुदृढ़ हुई है।
पर्यटकों की संख्या के पिछले सभी रिकॉर्ड इस साल टूटेंगे
जहां तक पर्यटकों की बात है तो उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि वह इस साल जम्मू-कश्मीर में दो करोड़ से ज्यादा सैलानियों के आने की उम्मीद कर रहे हैं और यह पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। मनोज सिन्हा ने पत्रकारों से कहा, ”पिछले साल और इस साल 300 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हुई है। हम उस रिकॉर्ड को भी तोड़ेंगे।” उन्होंने कहा कि हमारी समस्या यह है कि हम अपने ही रिकॉर्ड के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। पिछले साल 1.88 करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर आए थे और मुझे उम्मीद है कि कि इस साल दो करोड़ से ज्यादा सैलानी आएंगे। हम नए रिकॉर्ड बनाएंगे और उन्हें तोड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में बच्चों को खूब भा रही है Zip Line Ride, बच्चों के रोमांचकारी अनुभव सुनकर रह जाएंगे हैरान

कश्मीर में खूब हो रही फिल्मों की शूटिंग
दूसरी ओर, फिल्मों की शूटिंग की बात करें तो हम आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में अपनी आगामी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग शुरू की। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत सोनमर्ग के एक मनोरम पर्यटन स्थल में एक गाने के दृश्यों के फिल्मांकन के साथ शुरू हुई। फिल्म की शूटिंग करीब तीन दिन तक चली। फिल्म निर्माण से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘शाहरुख खान सोमवार को कश्मीर के सोनमर्ग पहुंचे थे। सोनमर्ग के थजवास इलाके में सुबह एक गाने के दृश्यों की शूटिंग शुरू हुई। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया।’’ इसके अलावा इस समय फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन भी कश्मीर में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
अमरनाथ यात्रा 2023
जहां तक अमरनाथ यात्रा की बात है तो आपको बता दें कि जुलाई में शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा उपायों और सैनिकों की तैनाती पर चर्चा के लिए विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की बैठक हुई। हम आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा के लिए दो महीने तक चलने वाली तीर्थ यात्रा एक जुलाई से शुरू होने वाली है और यह 31 अगस्त तक चलेगी। यात्रा दो मार्गों से की जा सकती है- पहली दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के जरिए, जो कि 48 किलोमीटर लंबा मार्ग है और दूसरी मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले से, जो कि 14 किलोमीटर छोटा है लेकिन खड़ी पहाड़ियों वाला मार्ग है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने आगामी अमरनाथ यात्रा के संबंध में एक तैयारी बैठक बुलाई और क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस और सुरक्षा बल की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैठक की शुरुआत में वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य और इस वर्ष यात्रा के लिए संभावित खतरों के मद्देनजर सीआरपीएफ, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा एक विस्तृत चर्चा की गई। हम आपको बता दें कि अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिये देश भर की नामित बैंक शाखाओं में पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू हो चुका है।

Loading

Back
Messenger