Breaking News

यौन उत्पीड़न मामले में Brijbhushan Sharan Singh की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट में Delhi Police ने किए उत्पीड़न के कई खुलासे

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गठित तौर पर दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में कोर्ट ने उन्हें पेश होने से एक दिन की छूट प्रदान की है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में अहम जानकारी पेश की है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न करने का कोई भी मौका नहीं गंवाया है।
 
दिल्ली स्थित राहुल एवेन्यू कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के सामने दिल्ली पुलिस ने कहां की बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के सबूत बेहद पर्याप्त है। दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई सबूत पेश किए हैं।
 
दिल्ली पुलिस ने ताजा पाकिस्तान की घटनाओं का आवारा देते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के कारनामों से उसके व्यवहार का पता चलता है। दिल्ली पुलिस ने कहा की ताजा पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण ने एक महिला पहलवान को जबरन गले लगाया था। महिला पहलवान के साथ जबरदस्ती गले लगने की घटना को बृजभूषण ने सही करार देते हुए कहा था कि उसका व्यवहार और उसकी भावना एक पिता की तरह था। 
 
कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में एक अन्य शिकायत भी मिली थी जिसमें कहा गया था कि बृजभूषण ने बिना अनुमति के एक महिला पहलवान की शर्ट उठाई थी। इस दौरान यह भी शिकायत मिली कि बृजभूषण ने महिला के साथ अनुचित व्यवहार भी किया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह सभी घटनाएं भारत में नहीं हुई है मगर बृजभूषण के खिलाफ सबूत के तौर पर उपयुक्त हैं। 
 
बता दें कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होनी है। इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को सूचित किया था कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच के लिए सरकार की ओर से गठित निगरानी समिति ने बृजभूषण को दोष मुक्त नहीं किया है।

Loading

Back
Messenger