Breaking News

किसानों की मदद के लिए सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया: Shah

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसानों की बड़े पैमाने पर मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सहकारिता मंत्रालय का गठन किया।
कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में ‘सेंट्रल एरिकानट एंड कोको मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कैम्पको) के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि इस क्षेत्र में बहु-राज्य सहकारी कैम्पको की उपलब्धि जबरदस्त है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैम्पको, जिसकी शुरुआत 1973 में लगभग 3,500 सदस्यों के साथ हुई थी, में अब 1.38 लाख किसान सदस्य हैं और लगभग 3,000 करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पिछले 50 वर्षों में उनके समर्पण का एक प्रमाण पत्र है।’’
शाह ने कहा कि भाजपा ने हमेशा दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शों का पालन किया और विभिन्न मुद्दों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नागरिकों की प्रगति और कल्याण के लिए खड़ी रही।
इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा, भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील आदि मौजूद थे।

Loading

Back
Messenger