Breaking News

खारघर की घटना पर आक्रामक हुए शरद पवार, पुलवामा पर सत्यपाल मलिक के दावे को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र में खारघर त्रासदी को लेकर एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पवार ने खारघर की घटना पर कहा कि यह 100% राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी, क्योंकि उन्होंने चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। एक सिटिंग जज को इस घटना की जांच करनी चाहिए और वास्तविक तथ्य सामने आने चाहिए। बता दें कि मुंबई से सटे रायगढ़ के खारघर इलाके में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान लू लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: थम नहीं रहा अजित पवार को लेकर अटकलों का दौर, NCP की बैठक से उनकी दूरी ने नए चर्चाओं को दिया जन्म

वहीं सत्यपाल मलिक के पुलवामा को लेकर दिए बयान पर भी शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एनसीपी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर कई बातों का खुलासा किया। हमने इस पर कोई जांच होते नहीं देखा है। 40 जवानों की जान गई थी। बल द्वारा एक विमान की मांग की गई थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया था। पूर्व राज्यपाल ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें घटना के बारे में तथ्यों का खुलासा नहीं करने के लिए कहा गया था। 

इसे भी पढ़ें: Adani से मुलाकात को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पवार पर साधा निशाना

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया है कि वह 14 फरवरी, 2019 के पुलवामा हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपर्क में थे, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और प्रधानमंत्री ने उनसे कुछ खामियों पर चुप रहने को कहा था। 

Loading

Back
Messenger