मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ यहां पर बैठक की। राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव मेंमहाराष्ट्र की 10 सीट से लड़ा था और आठ में विजयी हुई है। पार्टी ने महा विकास आघाडी (एमवीए) के बैनर तले शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी। मुंबई में पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में केवल सुप्रिया सुले (बारामाती) और नीलेश लंके (अहमदनगर) मौजूद नहीं थे।
अन्य सभी सांसद अमोल कोल्हे (शिरुर), भास्कर भागरे (डिंडोरी), सुरेश म्हात्रे (भिवंडी), बजरंग सोनवणे (बीड), धैर्यशील मोहिते पाटिल (माढ़ा) और अमर काले (वर्धा) उपस्थित थे। पवार ने नवनिर्वाचित सांसदों और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की। राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 में से आठ सीट पर जीत दर्ज कर 80 प्रतिशत सफलता हासिल की है।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी रोजगार गारंटी योजना को रोके जाने की आलोचना की
इसके उलट पार्टी से अलग हुए और अब राज्य के उप मुख्यमंत्री पद पर आसीन अजित पवार के गुट ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की है जबकि चार सीट पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे। इस प्रकार अजित पवार के गुट की सफलता दर महज 25 प्रतिशत रही।