Breaking News

NCP tussle: शरद पवार का अजित को जवाब, चाहे मैं 82 हूं या 92 का हो जाऊं, मैं अभी भी प्रभावी हूं

महाराष्ट्र में एनसीपी के भीतर वर्चस्व की लड़ाई जारी है। एक ओर जहां अजित पवार गुट दावा कर रहा है कि एनसीपी पर हमारा कब्जा है। तो वही शरद पवार गुट भी साफ तौर पर कह रहा है कि एनसीपी तो हमारे पास है। इन सबके बीच दिल्ली में आज शरद पवार गुट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक के बाद शरद पवार ने साफ तौर पर कहा कि अभी भी मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं चाहे मैं 82 का हूं या फिर 92 का हो जाऊं, अभी भी मैं प्रभावी हूं। इसके जरिए शरद पवार ने अजीत पवार को जवाब दिया जिसमें उन्होंने वरिष्ठ नेता को रिटायर लेने की सलाह दी थी। 
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: दिल्ली की बैठक में 8 प्रस्ताव पास, पीसी चाको बोले- सभी ने शरद पवार पर पूरा भरोसा जताया

शरद पवार ने कहा कि उम्र 82 की हो या 92 की, मायने नहीं रखती है। अजित पवार के दावों पर उन्होंने कहा कि उनके दावा में कोई सच्चाई नहीं है। मैं अभी भी एनसीपी का अध्यक्ष दूं और कौन क्या कह रहा है इसके बारे में मुझे पता नहीं है। मेरे पास किसी और के कहने की कोई अहमियत नहीं है। कोई सीएम बनना चाहता है तो इसमें हमें कोई दिक्कत नहीं। उन्होंने कहा कि अब हमें जो भी कहना होगा हम भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष कहेंगे। उन्होंने कहा कि आज की बैठक से हमारा मनोबल बढ़ाने में मदद मिली…मैं राकांपा का अध्यक्ष हूं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। 
 
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी ज़बरदस्त कीमत देनी पड़ेगी। राज्य की स्थिति बदलेगी। वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी।  
 

इसे भी पढ़ें: CM Eknath Shinde ने रात भर अपनी पार्टी के सांसदों-विधायकों को समझाया, फिर सुबह दे दिया बड़ा बयान

NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर बोले पीसी चाको ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति ने आज 8 प्रस्ताव पारित किये। समिति ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार पर पूरा भरोसा जताया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले 9 विधायकों को बाहर करने के शरद पवार के फैसले को मंजूरी दे दी है। पीसी चाको ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी जिसमें शरद पवार जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया है। पार्टी की 27 इकाइयां हैं। इन सभी 27 राज्य इकाइयों ने NCP के साथ रहने की बात कही है। किसी भी एक इकाई ने यह नहीं कहा कि वह शरद पवार के साथ नहीं हैं। 

Loading

Back
Messenger