Breaking News

शुरू हुई शारदीय नवरात्र की तैयारी, झंडेवालान मंदिर में डिजिटल दर्शन भी कर सकेंगे भक्त

प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व कल 15-10-2023 से आरंभ हो कर 23-10-2023 तक बडी धूम-धाम से मनाया जायेगा । इस अवसर के लिये सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं । किसी प्रकार का प्रसाद अथवा अन्य भेंट चढाने की मनाही रहेगी।    
मंदिर में प्रत्येक प्रवेश द्वार पर चरण पादुका स्टैंड बनेंगे जहाँ भक्त अपने जूते चप्पल रख सकेंगे। आने वाले भक्तों के वाहन खड़े करने के लिये रानी  झांसी मार्ग, फ्लैटिड फैक्ट्री परिसर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। पुरे मेला परिसर में 220 सी सी टी वी कैमरे लगाये गये हैं  जिन की निगरानी पुलिस के सहयोग से विशेष रूप से बने एक कंट्रोल रूम से की जायेगी ताकि मेले की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखा जा सके।
नवरात्र के समय हर वर्ष अलग-अलग स्थानों से भक्त मां की ज्योत लेने आते हैं उनकी हर प्रकार की सुविधा का प्रबंध मंदिर की ओर से किया जाता है।  
भक्तों की सुविधा के लिए झण्डेवाला मैट्रो स्टेशन से मंदिर तक ई-रिकशा द्वारा निशुल्क आने-जाने की व्यवस्था की गई है। भक्तों की सुविधा के लिए  डिजिटल दर्शन की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए मंदिर की एप या वेबसाइट पर जाकर दर्शन की तिथि एवं समय बुक  करवा सकते हैं जिससे इन्हें विशेष आरक्षित द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।
मंदिर की हर बार नए रूप में की गई  साज-सज्जा न केवल भक्तो के आकर्षण का केन्द्र बनती है अपितु भव्य उत्सव का अह्सास भी कराती है।

Loading

Back
Messenger