Breaking News

Sheikh Hasina के भारत प्रवास, China संग डब्ल्यूएमसीसी टॉक, विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

जर्मनी से विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान कि भारत और चीन के बीच 75 प्रतिशत विवाद सुलझा लिया गया है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत चीन के रिश्ते के ऊपर विदेश मंत्री ने हाल ही में दिल्ली में और फिर बर्लिन में भी बात की है। उसके अलावा हमारी बातचीत डब्ल्यूएमसीसी के तहत चीन के साथ चल रही है। बता दें कि जयशंकर ने ये माना कि चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए हो रही वार्ता में कुछ प्रगति हुई है और खासतौर से सैनिकों की वापसी से तकरीबन 75 फीसदी समस्याएं सुलझ गई हैं। चीन से आर्थिक संबंधों पर भी विदेश मंत्री जयशंकर ने बात की। उन्होंने भारत के चीन के साथ व्यापार घाटे की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीजिंग के साथ व्यापार बराबरी के स्तर पर नहीं है। जयशंकर ने इस दौरान अगली क्वाड बैठक को लेकर बयान दिया। 

इसे भी पढ़ें: ‘देश की एकता को खत्म कर रहे राहुल गांधी’, CM Yogi बोले- उन्हें देश वासियों से मांगनी चाहिए माफी

शेख हसीना के अभी तक भारत प्रवास को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रत्यर्पण पर हमने पहले भी कहा है कि ये हाइपोथेटिकल सवाल है। पूर्व प्रधानमंत्री हमारे यहां अपनी सुरक्षा के मद्देनजर एक शार्ट नोटिस पर आई थी। 

Loading

Back
Messenger