Breaking News

पुणे में निर्विरोध विधानसभा उपचुनाव को लेकर Shinde की राकांपा अध्यक्ष Sharad Pawar से अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार एवं कांग्रेस के नेताओं से राज्य में मौजूदा विधायकों की मृत्यु होने पर खाली हुई सीटों पर निर्विरोध उपचुनाव सुनिश्चित कराने की राजनीतिक परंपरा का सम्मान किये जाने का अनुरोध किया है।
पुणे में कस्बा पेठ और चिंचवाड़ सीटों से मौजूदा विधायकों क्रमश: मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप की मृत्यु के कारण उपचुनाव 26 फरवरी को होने वाले हैं। दोनों विधानसभा सदस्य भाजपा के थे।
इन उपचुनावों के नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे।

शिंदे ने कहा, ‘‘मैंने राकांपा प्रमुख शरद पवार, विपक्ष के नेता अजीत पवार, राज्य राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल, उनके कांग्रेस समकक्ष नाना पटोले और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ शनिवार को बात की।’’
शिंदे ने कल्याण में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उनसे अनुरोध किया कि मौजूदा प्रतिनिधियों की मृत्यु के कारण खाली हुई सीटों से उम्मीदवारों के निर्विरोध चुनाव की परंपरा को बरकरार रखा जाए।

Loading

Back
Messenger