Breaking News

‘मिलकर आगे बढ़ेंगे और अपने देश को विकसित बनाएंगे’, किसान संगठनों से मिले शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार अलग-अलग किसान संगठनों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) संगठन के लोगों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान शिवराज ने कहा कि किसानों की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करने से उनकी आय 20 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। आपको बता दें कि शिवराज ने 24 सितंबर को किसानों से बातचीत के लिए ‘सीधी संवाद’ शुरू किया था।
 

इसे भी पढ़ें: Haryana में बोले Rahul Gandhi, संविधान खत्म करना चाहती है भाजपा, कुछ चुनिंदा अरबपतियों के पास जा रहा सारा पैसा

कृषि मंत्री ने कहा कि हमने तय किया था कि हर मंगलवार किसान संगठनों के मित्रों और किसान प्रतिनिधियों से मिलकर संवाद करेंगे। इसी क्रम में आज भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) संगठन के साथियों से भेंट हुई और कई महत्वपूर्ण विषयों पर उनसे चर्चा की। उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं, जिस पर हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कृषि की लागत को कम करने, खेती को लाभकारी बनाने सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई और साथ ही कई सुझाव भी आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लिए विकसित खेती के संकल्प की सिद्धि में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मिलकर आगे बढ़ेंगे और अपने देश को विकसित बनाएंगे।
 

इसे भी पढ़ें: Sirsa Assembly Elections: सिरसा में गोपाल कांडा-गोकुल सेतिया के बीच कौन मारेगा बाजी, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने कारखाने के दूषित पानी और जले हुए ट्रांसफार्मर को कम समय में बदलने पर चर्चा की। चर्चा के दौरन फसल की लागत कम करने, उचित मूल्य सुनिश्चित करने और जलभराव को रोकने पर भी बात हुई। इसके अलावा, कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग, स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव और पीएम फसल बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं तक पहुंच पर चर्चा की गई। चौहान ने विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए हर मंगलवार को किसानों और कृषि संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलने की प्रतिबद्धता जताई।

Loading

Back
Messenger