Breaking News

चुनाव में संजय राउत को झटका, करीबी की संपत्ति ED ने की जब्त

शिव सेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत को झटका लगा है। मेल मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया गया है. पतराचल पुनर्विकास मामले में प्रवीण राउत की 73.62 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली गई है। इस मामले में अब तक 116.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. बताया गया है कि यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है। म्हाडा के पास मुंबई के गोरेगांव स्थित पतराचली में एक प्लॉट है। यहां प्रवीण राऊत की गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को चाल विकसित करने का काम दिया गया था। लेकिन उन पर इसका कुछ हिस्सा निजी बिल्डरों को बेचने का आरोप लगा।

इसे भी पढ़ें: वंशवादी राजनीति को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं विपक्षी दल : J P Nadda

प्रवीण राऊत पर पत्राचार में रहने वाले नागरिकों से धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। 3000 फ्लैट बनाए जाने थे, जिनमें से 672 फ्लैट किरायेदारों को और बाकी म्हाडा और डेवलपर्स को दिए जाने थे। लेकिन प्रवीण राऊत ने कंपनी के 25 फीसदी शेयर एचडीआईएल को बेच दिये. इसके बाद प्लॉट का कुछ हिस्सा दूसरे प्राइवेट बिल्डर्स को ट्रांसफर कर दिया गया। ईडी ने प्रवीण राउत की अलीबाग स्थित संपत्ति भी जब्त कर ली है. इसमें आठ प्लॉट और वर्षा राउत का फ्लैट शामिल था. अब तक 116 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इसमें प्रणीव राउत के साथ अन्य साझेदारों की पालघर, दापोली, रायगढ़ और ठाणे में जमीनें हैं।

16 total views , 1 views today

Back
Messenger