Breaking News

Panchayat Election: बीजेपी नेताओं के साथ चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, राजीव सिन्हा को बताया ममता का ‘पालतू’

पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में चुनाव आयोग के दफ्तर में जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचे।  इतना ही नहीं अलग-अलग इलाकों से भाजपा कार्यकर्ता-समर्थक बस से पहुंचे हैं। इनका नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार कर रहे हैं। कोलकाता में आयोग के कार्यालय में इस समय गहमागहमी का माहौल है। शुभेंदु ने रस्सी हटा दी और बैरिकेड हटा दिए ताकि भाजपा नेता और कार्यकर्ता आयोग के कार्यालय में प्रवेश कर सकें।

इसे भी पढ़ें: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा से मुलाकात की। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 20 हजार सीटों पर निर्विरोध जीतने के लिए ममता बनर्जी और राजीव सिन्हा ने साजिश की है। उन्होंने सेंट्रल फोर्स के लिए मना कर दिया, उन्होंने कहा कि बंगाल में कोई संवेदनशील बूथ नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: WB Panchayat Elections: नामांकन की लास्ट डेट को नहीं बढ़ाया जाएगा, कोलकाता HC का आदेश, TMC मंत्री ने कहा- विपक्ष बहाने बनाना बंद करे

उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को ममता बनर्जी का ‘पालतू’ बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग तृणमूल का पक्ष ले रहा है। इसके बाद पता चला है कि सुकांत नजत से भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को बस में बिठाकर कोलकाता के लिए रवाना हुए।

Loading

Back
Messenger