Breaking News

PM Modi के बयान पर Siddaramaiah का पलटवार, बोले- पिछली भाजपा सरकार ने राज्य को लूटा

2024 चुनाव को लेकर राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। इन सब के बीच कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के गठन के बाद से भाजपा जबरदस्त तरीके से उसपर हमलावर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले दिनों कर्नाटक की सरकार पर निशाना साधा था। अब इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से पलटवार किया जा रहा है। कलबुर्गी में गृह ज्योति योजना के शुभारंभ के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राज्य को लूटा। दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव के दौरा पांच गारंटी का वादा किया था। कांग्रेस उसी को पूरा करने में लगी हुई है। हालांकि, आर्थिक परेशानियों का राज्य को सामना करना पड़ रहा है। 
 

इसे भी पढ़ें: हम कर्नाटक के मंत्री को केजरीवाल के शासन का सच दिखा सकते थे : संदीप दीक्षित

अपने बयान में सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हमारी आलोचना करते हुए कहा कि अगर कर्नाटक में मुफ्त योजनाएं लागू की गईं तो राज्य दिवालिया हो जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने योजनाओं के लिए धन आवंटित किया है लेकिन उस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा पर निसाना साधते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राज्य को लूटा जिसके परिणामस्वरूप वस्तुओं की कीमतें आसमान छू गईं और बेरोजगारी बढ़ गई। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार के दौरान, हमने 14 लाख से अधिक घर बनाए लेकिन भाजपा सरकार ने 3 वर्षों में मुश्किल से 5 लाख घर बनाए। 
 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने पहले की दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तारीफ, फिर ‘निराशाजनक’ बताया

पिछले दिनों मोदी महाराष्ट्र दौरे पर थे जहां उन्होंने पुणे मेट्रो फेज-I के दो गलियारों के पूर्ण खंडों पर सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसी दौरान उन्होंने कहा कि एक तरफ हम पुणे में विकास होते देख सकते हैं और दूसरी तरफ हम देख सकते हैं कि बेंगलुरु में क्या हो रहा है…बेंगलुरु एक प्रमुख आईटी हब है, वहां तेजी से विकास होना चाहिए था लेकिन वहां जिस प्रकार की घोषणाएं करके सरकार बनाई गई उसके दुष्परिणाम इतने कम समय में आज पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार खुद मान रही है कि उनके पास बेंगलुरु या कर्नाटक के विकास के लिए पैसे नहीं हैं और यही हाल राजस्थान का भी है, वहां कर्ज बढ़ता जा रहा है और कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है।

Loading

Back
Messenger