प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिक्किम में भी एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। जिसका शपथ ग्रहण कल होगा। तमांग ने अपने कार्यकाल के बारे में बात करते हुए कहा कि बिपासा यानी बिजली, पानी और सड़क जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सरकार अपना ध्यान केंद्रित करेगी।