Breaking News

पाकिस्तान खिलाड़ियों के सामने लगी जय श्री राम के नारे, भड़क गए उदयनिधि स्टालिन

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 14 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में कई बार जय श्री राम के नारे लगाए गए थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने भी जोर जोर से फैंस ने जय श्री राम बोला था। वही इस तरह जय श्री राम के नारे लगाए जाने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य में खेल और युवा मामलों के मंत्री उदय निधि स्टालिन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उदयनिधि स्टालिन ने फैंस द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए जाने की आलोचना करते हुए इसे अस्वीकार्य भी बताया है। 

डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आउट होने पर शोर मचाने और जय श्री राम के नारे लगाने का जिक्र किया है। इस संबंध में 14 अक्टूबर को खेले गए मैच का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि भारत खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ जो व्यवहार क्रिकेट प्रेमियों ने किया वो अस्वीकार्य है। खेल देशों के बीच में भावना को बढ़ाता है मगर इसे नफरत फैलाने के लिए उपयोग में नहीं लाना चाहिए।

 
उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु के दर्शकों से आह्वान किया है कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को प्यार और सम्मान देने की गुजारिश की है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जो नारे लगाए गए हैं वो उस समय लगाए गए जब पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान पवेलियन से लौट रहे थे। इस दौरान खिलाड़ी को देखकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने जय श्री राम के नारे लगाए।
 
दरअसल हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान मोहम्मद रिजवान ने मैच के बीच में ही नमाज अदा की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान की जीत को रिजवान ने गाजा के फिलिस्तीनी लोगों को समर्पित किया था। क्रिकेटर का जीत को फिलिस्तीन को समर्पित करने की घोषणा के कारण ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके सामने जय श्री राम के नारे लगाए गए थे।

Loading

Back
Messenger