Breaking News

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूते से हमला

समाजवादी पार्टी के विवादित नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूते से हमला हुआ है। यह घटना उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में वह भाग लेने आये थे, तभी वकील की वेशभूषा में आए एक युवक ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला कर दिया। उसने स्वामी प्रसाद पर जूता फेंका। इससे सम्मेलन में हंगामा मच गया। सपा कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। युवक की पहचान आशीष सैनी के रूप में हुई है। उसका कहना है कि वह हिंदू धर्म के बारे में की गई स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों से आहत था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर विभूति खंड थाने ले गई है। हमला करने वाला युवक वकील के वेशभूषा में था।
 
दरअसल, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया था। सम्मेलन के दौरान ही युवक ने स्वामी प्रसाद की तरफ जूता फेंका और उन पर हमला कर दिया जिससे वहां हंगामा मच गया। सम्मेलन स्थल पर मौजूद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे सपा कार्यकर्ताओं से बचाकर विभूतिखंड थाने ले गई। मामले में पूछताछ की जा रही है।
 
गौरतलब हो, भगवान बुद्ध को मानने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य बीते कुछ समय से हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं जिसके कारण वह सत्तारूढ़ दल भाजपा सहित कई धर्मगुरुओं के निशाने पर हैं। उन्होंने रामचरितमानस की चौपाइयों पर सवाल उठाए और अनर्गल टिप्पणियां की हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वह भाजपा सरकार में मंत्री थे। हालांकि, चुनाव पूर्व वह सपा में शामिल हो गए थे। स्वामी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की वजह से मुकदमा भी दर्ज हुआ है। स्वामी की बेटी बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं, लेकिन स्वामी हिन्दू धर्मस्थलों,धर्मग्रन्थों और बीजेपी नेताओं पर हमेशा हमलावर रहते हैं।

Loading

Back
Messenger