15 तारीख को Ayodhya में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav
अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से ‘इंडिया गठबंधन’ के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 और 18 मई को क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने के बाद होने वाले विकास कार्यों को लेकर जनता से संवाद करेंगे।
इसके अलावा प्रसाद ने कहा कि सरकार बनने पर समाज के सभी वर्गों के लिए ‘इंडिया गठबंधन’ काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के बनाये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। इसके अलावा सपा उम्मीदवार ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर भी सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव का कार्यक्रम 15 मई को मवई और 18 मई को मिल्कीपुर तहसील में प्रस्तावित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रामलला के दर्शन करने के सवाल पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया।
Post navigation
Posted in: