अयोध्या नगरी सज चुकी है। इस बार नवरात्र की रौनक अयोध्या में अलग ही तौर पर दिख रही है। अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां की जा रही है, जो राम नवमी के लिए है। रामनवमी के मौके पर देश और विदेश से लाखों की संख्या में भक्तों के राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचने का अनुमान है।
अयोध्या जिला प्रशासन ने राम नवमी के मौके पर देश और विदेश से आने वाले भक्तों के लिए खास तैयारी की है। दरअसल इन दिनों भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए अहम फैसला किया गया है। विदेशी पर्यटकों की बढ़ती संख्या और कोरोना के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में आईसोलेशन वॉर्ड बनाए गए है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है।
रामनवमी के मौके पर अयोध्या में भव्य आयोजन होने वाला है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही सजग हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी एक्टिव है। ऐसे में मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई उपाय किए गए है। अस्पतालों में विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोकें जाएं इसके लिए सभी जरुरी उपाय किए जा रहे है।
अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा, हमें कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसलिए हमने जिला अस्पताल में चार विशेष पृथक-वास केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अयोध्या यात्रा के दौरान विदेशी नागरिकों में कोरोना के लक्षण पाये गयें तो उन्हें 14 दिनों तक पृथक-वास में रखा जायेगा। रामनवमी का त्यौहार 17 अप्रैल को है।