Breaking News

SpiceJet की ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत और उड़ानों के संचालन की योजना

नयी दिल्ली। स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसकी ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सऊदी अरब से भारत के विभिन्न शहरों तक और उड़ानों का संचालन करने की योजना है।
एअरलाइन ने ऑपरेशन कावेरी के तहत 30 अप्रैल को जेद्दा से कोच्चि तक एक उड़ान का संचालन किया था और 184 भारतीयों को वापस लेकर आयी थी।
स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह और भारतीयों को लाने के प्रयासों में समन्वय करने के लिए विदेश मंत्रालय तथा सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के नियमित संपर्क में है।
इसमें कहा गया है, ‘‘सऊदी अरब से लोगों को भारत में विभिन्न शहरों तक लाने के लिए और उड़ानों के संचालन की योजना बनायी जा रही है।’’

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना कहा- कर्नाटक चुनाव आपके बारे में नहीं है

एयरलाइन जेद्दा से कालीकट, दिल्ली और मुंबई तक नियमित उड़ानों का संचालन करती है। उसकी रियाद से दिल्ली तक भी नियमित उड़ान सेवा है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत संघर्षरत सूडान से अब तक कुल 2,140 भारतीयों को वापस लाया गया है।
इससे पहले, स्पाइसजेट ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत बुडापेस्ट, स्लोवाकिया के कोसिसे और रोमानिया के सुकीवा तक विशेष उड़ानों का संचालन कर 1,600 से अधिकभारतीय छात्रों को लाने में मदद की थी।

Loading

Back
Messenger