Breaking News

दिलीप घोष की कार पर पथराव, सुरक्षाकर्मी घायल, TMC ने बीजेपी पर माहौल खराब करने की कोशिश का लगाया आरोप

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर जारी मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उनकी कार पर पथराव किया। बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष के वाहन पर कथित रूप से तृममूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा पथराव की घटना के दौरान बीएसएफ का एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी को मिलेंगी 190 सीटें, दीदी INDIA गठबंधन को केंद्र में पावर में लाएगी, बंगाल के लोगों से बोलीं ममता बनर्जी

घोष ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है। टीएमसी ने आतंक फैला रखा है। सुबह से ही टीएमसी के गुंडे हमारे मतदान एजेंटों के साथ मारपीट कर रहे हैं और वे मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से नहीं होने दे रहे।  तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि घोष ‘‘हार को भांपते हुए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा कि दिलीप घोष तो खुद ही चाहते हैं कि हिंसा हो। उनके हर भाषण में हिंसा को उत्साह देने वाली बातें होती हैं। हमें लगता है कि उनके ही सुरक्षाबलों ने शायद तोड़फोड़ की हो। 

इसे भी पढ़ें: West Bengal के हावड़ा में TMC और Congress पर बरसे PM Modi, कहा- इन्होंने वोटबैंक पॉलिटिक्स के लिए बंगाल की पहचान दांव पर लगाई

 बीरभूम लोकसभा सीट पर भाजपा के चुनाव एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से कथित तौर पर रोके जाने के बाद नानूर में भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। कृष्णानगर लोकसभा सीट के छपरा इलाके में तब तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर मारपीट की। 

Loading

Back
Messenger