Breaking News

Superstar Rajinikanth पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन… कहा- मैं बहुत भाग्यशाली

फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के दर्शन किए है। उन्होंने हनुमानगढ़ी में पूजन किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो यहां से निकले और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। रजनीकांत अपनी पत्नी के साथ दर्शन करने पहुंचे है। इससे पहले उत्तर प्रदेश यात्रा की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।
 
भगवान के दर्शन करने के बाद रजनीकांत ने खुद को भाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं। मैं यहां आना चाहता था। रजनीकांत के अयोध्या पहुंचने के बाद राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि खुशी है कि वो भगवान राम की पूजा के लिए आए है। बता दें कि इन दिनों रजनीकांत अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जेलर की स्क्रीनिंग के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे है। इस दौरान रजनीकांत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की। शनिवार को उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। दोनों की ये मुलाकात काफी अच्छी रही। इसके पहले शनिवार दोपहर में उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ यहां शहीद पथ स्थित एक मॉल में अपनी फिल्‍म जेलर देखी।
 
अखिलेश यादव से की मुलाकात
जाने-माने अभिनेता रजनीकांत ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। रजनीकांत ने इससे एक दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में 72 वर्षीय रजनीकांत ने कहा, नौ साल पहले मैं मुंबई में एक समारोह में अखिलेश (यादव) से मिला था। तब से हमारी दोस्ती जारी है और हम फोन पर बात करते हैं। अभिनेता ने कहा, मैं पांच साल पहले यहां एक शूटिंग के लिए आया था। उस समय अखिलेश (यहां) नहीं थे और मैं उनसे नहीं मिल सका था। वह अभी यहां हैं और मैंने उनसे मुलाकात की। 
 
वहीं, यादव ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर सिने अभिनेता के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में वह रजनीकांत के साथ गले मिल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा,“जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम नौ साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है…।” 

Loading

Back
Messenger