Breaking News

Manish Sisodia का समर्थन करते हुए PM Modi के लिए ये क्या बोल गई AAP कार्यकर्ता, वायरल हो रहा वीडियो

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। सिसोदिया ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। वहीं दूसरी तरफ सिसोदिया से हो रही पूछताछ को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन और धरना करने बैठे, जिसके बाद पुलिस ने कुल 50 लोगों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस सभी बस से लेकर बेरी पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया के समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी कर दी जिस पर अब विवाद होने लगा है।

दरअसल प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद का नारा लगाते हुए मोदी मर गया का नारा भी दिया। इस नारे के बाद भारतीय जनता पार्टी भी आक्रोश में आ गई है। इस मामले पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी ने मर जा मोदी जैसे शब्दों का उपयोग किया है। भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए इस तरह के बयान सामने आ रहे है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी भी पीएम मोदी के खिलाफ अप शब्दों का उपयोग कर चुकी है। 

नहीं मांगूगी माफी
वहीं जिस आप कार्यकर्ता ने ये नारे दिए है उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्द वापस नहीं लूंगी और कभी माफी नहीं मांगूगी। जब ये लोग अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलते हैं तो कोई नहीं देखता। वह हमारे सीएम और अगले प्रधानमंत्री हैं।

बता दें कि इससे पहले आप नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश हुए। पूछताछ से पहले, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह झूठे आरोपों को लेकर जेल जाने से भयभीत नहीं हैं। उन्होंने कहा, “जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ी थी, तब मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया और आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है। अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे।” 

सिसोदिया ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ लाखों बच्चों का प्यार है और करोड़ों देशवासी मेरे साथ हैं। यदि मुझे कुछ महीनों के लिए जेल भी जाना पड़ा तो मुझे परवाह नहीं है। हम भगत सिंह के अनुयायी हैं। भगत सिंह देश के लिए शहीद हुए थे। यदि मुझे इस तरह के झूठे आरोपों को लेकर जेल जाना पड़ा तो यह छोटी चीज होगी।’’ सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे। 

पुलिस ने सीबीआई कार्यालय के पास प्रदर्शन करने को लेकर संजय सिंह और गोपाल राय सहित आप के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दक्षिण जिले में धारा 144 लगाई गई है। दिल्ली सरकार में, सिसोदिया के पास वित्त विभाग का प्रभार भी है। उन्हें मूल रूप से पिछले रविवार को तलब किया गया था, लेकिन बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने इसे टालने का अनुरोध किया था।

Loading

Back
Messenger