पटना में शुक्रवार को हुए विपक्षी दलों की बैठक को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। भाजपा विपक्षी दलों की बैठक पर लगातार निशाना साध रही है। बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है। राजद और भाजपा के बीच जुबानी जंग भी जारी है। इन सब के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, उन्होंने तो साफ तौर पर कह दिया कि लोकसभा चुनाव में शून्य पर आउट होने वाली राजद भाजपा को चुनौती दे रही है।
इसे भी पढ़ें: ‘भारत में कई हुसैन ओबामा, उनसे निपटना प्राथमिकता’, हिमंता बिस्वा सरमा के एक ट्वीट पर मचा सियासी बवाल
सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन बनने के बाद राज्य में 3 उपचुनाव हुए। गोपालगंज और कुढ़नी में भाजपा की जीत हुई और मोकामा में पहली बार भाजपा चुनाव लड़ी और 64 हजार वोट लाई। मोदी ने कहा कि महागठबंधन धीरे-धीरे बिहार में टूट रहा है। पहले उपेंद्र कुशवाहा फिर आरसीपी सिंह और अब जीतन राम मांझी अलग हो गए। पिछले 10 माह में महागठबंधन में न तो कोई बड़ा नेता और न ही कोई अन्य दल जुड़ा।
मोदी ने कहा कि विपक्ष की बैठक में जो 15 दल शामिल हुए उसमें राजद, पीडीपी और माले तीन दल ऐसे थे जिनका लोकसभा में एक भी सांसद नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा, आप के मात्र 1-1 सांसद और सीपीआई के दो तथा सीपीएम के मात्र तीन सांसद हैं। बैठक में शामिल 11 दलों के कुल सांसदों की संख्या 24 है। ऐसे दल 303 संख्या वाले भाजपा को चुनौती दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2019 में मायावती समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल मिलकर चुनाव लड़े फिर भी भाजपा को 64 सीटें आई थी। मोदी ने कहा कि ‘दिल मिले न मिले परंतु हाथ जरूर मिलाएंगे’ वाले गठबंधन को कभी जनता स्वीकार नहीं करेगी।
इसे भी पढ़ें: Opposition Parties Unity Meeting पर Owaisi, Amit Shah, JP Nadda और Smriti Irani ने एक साथ बोला हमला
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से पटना में बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में “कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के नेताओं” ने “फासीवादी ताकतों” को हराने का संकल्प किया। पिता लालू प्रसाद यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में शामिल होने वाले तेजस्वी ने कहा, “बैठक में कोई समस्या नहीं हुई। हर मुद्दे पर सौहार्दपूर्ण तरीके से चर्चा हुई।” उन्होंने कटाक्ष किया, “फोटो सेशन क्या होता है, इसके बारे में वे बेहतर जानते होंगे। हम लोगों के बीच काम करते हैं।” तेजस्वी ने कहा, “बैठक में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के नेता “फासीवादी ताकतों” को हराने के एकमात्र लक्ष्य से साथ आए।