आम आदमी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद, उसने एक बार फिर मालीवाल को अपना “मोहरा” बनाने के लिए भगवा पार्टी पर हमला बोला है। आप ने आरोप लगाया है कि डीसीडब्ल्यू में संविदा कर्मचारियों की अवैध भर्ती के संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा उनके खिलाफ दायर मामले में सजा का समय नजदीक आने के बाद से स्वाति मालीवाल दिल्ली के सीएम के खिलाफ साजिश में शामिल हो गईं।
इसे भी पढ़ें: ‘जेल का खेल खेल रहे PM’, केजरीवाल बोले- कल सभी नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाऊंगा, जिसे अरेस्ट करना…
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि कल सामने आये वीडियो ने स्वाति मालीवाल जी के आरोपों का पर्दाफाश कर दिया है। वह इस वीडियो में पुलिसकर्मियों और विभव कुमार जी को ऊंची आवाज में धमकाते हुए दिख रही हैं। वहीं आज एक और वीडियो सामने आया है, जोकि CM आवास के गेट का CCTV का वीडियो है। यह वीडियो भी उनके झूठ का पर्दाफाश कर देता है। स्वाति मालीवाल जी ने अपनी शिकायत में जो कुछ कहा है, वह सब इस वीडियो में कुछ नहीं दिखता।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय से लेकर दिल्ली पुलिस तक भाजपा की पूरी मशीनरी किस तरह काम कर रही है, यह कल तीस हजारी कोर्ट में देखने को मिला। कल पूरा दिन कोर्ट बिभव कुमार की मांग पर पुलिस से FIR की कॉपी मांगती रही, लेकिन कॉपी नहीं दी गई। कोर्ट ने आज सुबह तक का समय दिया था। आज दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया है कि FIR संवेदनशील है इसलिए इसे कोर्ट में जमा नहीं किया जा सकता और आरोपी को नहीं दिया जा सकता। यह FIR की copy बीजेपी ने सभी मीडिया हाउस को भेजी है लेकिन BJP की पुलिस कह रही है कि हम इसे आरोपी को नहीं दे सकते। इस पूरी साज़िश को बीजेपी के सर्वोच्च स्तर से मॉनिटर किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल के अपमान पर यह क्या बोल गये अखिलेश यादव, बीजेपी ने घेरा
आतिशी ने कहा कि इन दोनों वीडियो ने साबित कर दिया है कि स्वाति मालीवाल जी के सभी आरोप झूठे थे। उनके आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं, जोकि BJP के द्वारा रची जा रही है। बीजेपी सरकारी एजेंसियों से केस करवाकर विपक्ष के नेताओं को ब्लैकमेल करती है और उन्हें बीजेपी में शामिल करती हैं। इसी तरह स्वाति जी पर दिल्ली महिला आयोग को लेकर ACB का एक केस चल रहा था। इस मामले में अब सजा का एलान होने वाला है और इसी केस को आधार बनाकर स्वाति मालीवाल जी को इस साजिश का हिस्सा बनाया जा रहा है।