Breaking News

Alwar में दर्जी को मिली PFI की चिट्ठी में मिली बम से उड़ाने की धमकी, कन्हैयालाल जैसा कांड दोहराने की साजिश

राजस्थान के अलवर जिले में एक दर्जी को आंतकवादी संगठन पीएफआई ने जान से मारने की धमकी दी है। सदर थाना इलाके में दर्जी की दुकान चलाने वाले सोहनलाल जाटव को आतंकवादी संगठन पीएफआई संगठन से धमकी मिली है। सदर थाना इलाके में दर्जी की दुकान चलाने वाले सोहनलाल जाटव को आतंकवादी संगठन पीएफआई की ओर से ये धमकी मिली है, जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है।
 
इस चिट्ठी में लिखा गया है कि सोहनलाल को जान से मार दिया जाएगा। उसे बम से उड़ाने की धमकी चिट्टी में लिखी गई है। सोहनलाल को ये पत्र डाक के जरिए कुल 13 दिन पहले मिला था। बता दें कि इससे पहले दर्जी कन्हैयालाल की भी हत्या हो चुकी है, जिसे देखते हुए ये मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है। इस चिट्ठी के मिलने के बाद पीड़ित सदर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 
मिली बम से उड़ाने की धमकी
पीड़ित सोहनलाल के मुताबिक उसे डाक के जरिए 13 दिन पहले ये पत्र मिला था। इस पत्र में लिखा गया है कि टेलर सोहनलाल मेरी बात अच्छे से समझ लो। ये तेरी चुकान है ये मुसलमानों की जगह है। सरकार और रोहिताश कुम्हार की दुकान भी मुसलमानों के इलाक में है। सरपंच और आसपास के लोगों ने बताया कि सब जगह मुस्लिम भाईयों की है, जिन पर आपने कब्जा किया है। चिमारों ने मुस्लिमों को ये जगह बेची थी और उसे खाली करवा लिया। मुसलमानों को धोखा दिया है, जिसे अब नहीं बर्दाश्त करेंगे। इस जगह की सही कीमत लेकर इसे खाली कर दो नहीं तो आपको पता होना चाहिए की मैं कौन हूं। पीएफआई आपको 31 दिसंबर तक का समय दे रहा है, नहीं तो पीएफआई को दुनिया जानती है। एक रात में बन से सब नष्ट कर दूंगा। संभल जाओ। पीएफआई।

Loading

Back
Messenger