Breaking News

TMC के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है : राहुल गांधी

बहरामपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर चर्चा कर रही है और मुद्दे का ‘‘समाधान’’ निकल जाएगा। गांधी ने बृहस्पतिवार रात पश्चिम बंगाल में पार्टी के ‘‘डिजिटल मीडिया योद्धाओं’ के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। यह पूछे जाने पर कि राज्य में कांग्रेस के लिए एक भी लोकसभा सीट छोड़ने की अनिच्छा के बावजूद कांग्रेस टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को महत्व क्यों दे रही है, गांधी ने कहा, ‘‘न तो ममता जी ने कहा है, न ही कांग्रेस गठबंधन से बाहर हुई है।’’ 
 
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ममता जी भी कह रही हैं कि वह गठबंधन में हैं। दोनों तरफ से सीटों पर चर्चा जारी है। इसे सुलझा लिया जाएगा।’’ बातचीत का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया गया है। बृहस्पतिवार को बनर्जी ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की व्यवस्था को लेकर इच्छुक थीं, लेकिन उसने चुनावों में भाजपा की सहायता के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से हाथ मिला लिया, जिसके कारण टीएमसी ने आगामी लोकसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने का विकल्प चुना है। बनर्जी ने यह भी कहा कि टीएमसी चुनाव के बाद अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ काम करेगी।

Loading

Back
Messenger