Breaking News

BJP से बन गई बात! दिल्ली में इन दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी नीतीश की पार्टी JDU

जनता दल-(यूनाइटेड) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है। घटनाक्रम से वाकिफ जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की जानकारी दी है। एक वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर जदयू और भाजपा के बीच बातचीत चल रही है। अब तक, एक सीट फाइनल है, और दूसरी सीट के लिए बातचीत चल रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल-आतिशी के बाद अब सौरभ भारद्वाज को घेरेने का प्लान, मोदी के खिलाफ अनशन करने की धमकी देने वाली नेता को बीजेपी दे सकती है टिकट

पार्टी संगम विहार से उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, जबकि बुराड़ी विधानसभा सीट के लिए बातचीत चल रही है। जद (यू) ने 2020 के विधानसभा चुनावों में भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन दूसरे स्थान पर रही थी। जबकि जद-यू तीन सीटों पर टिकट मांग रहा था, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दो अन्य सहयोगी – चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एलजेपी) और जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) भी इच्छुक थे। 
 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने ‘झूठे वादों’ को लेकर Arvind Kejriwal की तुलना प्रधानमंत्री से की, पलटवार करते हुए AAP नेता ने दिया जवाब

पिछले चुनाव में जद-यू को गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए दो सीटें मिली थीं। जदयू के शैलेन्द्र कुमार बुराड़ी सीट से चुनाव लड़े, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) के संजीव झा से हार गये। झा को 62.81 फीसदी वोट मिले, जबकि शैलेन्द्र कुमार को सिर्फ 23.14 फीसदी वोट मिले। संगम विहार सीट से जद-यू के शिव चरण गुप्ता केवल 32,823 वोट हासिल कर सके। पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एलजेपी) ने दिल्ली चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है।

Loading

Back
Messenger