CDS जनरल अनिल चौहान से तरुण विजय ने की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई बात
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2023/07/tarun-vijay_large_1957_80-822x483.webp)
देहरादून। आज पूर्व सांसद तथा उत्तराखण्ड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के संस्थापक अध्यक्ष श्री तरुण विजय ने भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान से भेंट कर विद्यालयों में राष्ट्रीय भावना एवं सैनिक वीरों से जुड़े पाठ्यक्रम झाझरा स्थित जनरलजातीय दून सांस्कृतिक स्कूल में पढ़ाये जाने की जानकारी देते हुये कहा वे पूरे प्रदेश के विद्यालयों में देश के वीर सेनानियों के जीवन चरित्र पढ़ाये जाने का अभियान चलायेंगे।
जनरल चौहान ने श्री तरुण विजय के देशभक्ति पूर्ण कार्यों की भरपूर प्रशंसा की और कहा वे इस कार्य का पूरा समर्थन करते हैं और देहरादून में वीर सैनिकों के प्रति समर्पण वि सम्मान रखने वाले जनरलजातीय बच्चों से अवश्य मिलेंगे। चित्र में पवित्र श्रावण माह की बधाई देते हुए श्री तरुण विजय जनरल चौहान को हर मौसम और प्रतिकूल परिस्थिति में भी फूल देने वाले सदाबहार पौधे को ससम्मान प्रदान करते हुए दिखाई दे रहें हैं।
Post navigation
Posted in: