Breaking News

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को धमकी देने वाला किशोर पकड़ा गया

फरीदाबाद। नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मोबाइल फोन पर कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार बताया कि सारन थाने में बिट्टू बजरंगी नेशिकायत दर्ज करायी थी कि छह जुलाई को किसी ने उसे फोन कर एक लाख रुपए देने और जान से मारने की धमकी दी थी। 
 

इसे भी पढ़ें: जुर्माना नहीं चुका पाने के चलते किसी दोषी की अतिरिक्त सजा न्याय का उपहास : Bombay High Court

उन्होंने ने बताया कि इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच की और उसने 15 वर्षीय एक नाबालिग को हिरासत में लिया जो 11वीं कक्षा में पढ़ता है एवं राजस्थान के डीग क्षेत्र का निवासी है। प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ के दौरान इस किशोर ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाता है और इंस्टाग्राम पर ही उसने बिट्टू बजरंगी की आईडी देखी एवं वहां से उसका मोबाइल नंबर निकालकर उसे धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि जिस फोन से किशोर ने धमकी दी थी वह फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

Loading

Back
Messenger