बिहार में सियासी पारा चढ़ने के साथ ही पप्पू यादव और तेजस्वी यादव की तनातनी साफ तौर पर दिखाई देने लगी है। पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं। वह निर्दलीय उम्मीदवार है। कांग्रेस के खाते में पूर्णिया सीट नहीं गई। राजद न यहां से बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। पूर्णिया सीट अब तेजस्वी यादव के लिए नाक का सवाल बन गया है। यही कारण है कि वह लगातार लोगों से बीमा भारती के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘नीतीश खुद 5 भाई-बहन, पीएम मोदी और अमित शाह को भी देख लीजिए’, परिवारवाद पर घिरे तेजस्वी यादव का पलटवार
इन सबके बीच तेजस्वी ने आज पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कह दिया कि अगर आप इंडिया गठबंधन को नहीं चुनना चाहते हैं तो एनडीए को चुन लो। लेकिन इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। इसका मतलब साफ है कि तेजस्वी यह कहना चाहते हैं कि आपको पप्पू यादव को वोट देने की जरूरत नहीं है। तेजस्वी ने साफ तौर पर कहा कि किसी के धोखे में आने की जरूरत नहीं है। यह किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए या इंडिया की लड़ाई है, यहां तीसरा कोई नहीं है। अगर आप इंडिया को नहीं चुनते तो इंडिया को चुनाव बात साफ है।
इसे भी पढ़ें: चुनाव बाद भी हिंसा की घटनाओं से पश्चिम बंगाल का कूचबिहार तनावपूर्ण, बीजेपी का आरोप, टीएमसी के गुंडों ने मचाया उत्पात
इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए 17 महीने में क्या कुछ किया है, उसकी भी जानकारी देने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 17 महीने की सरकार में मैंने 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि टोला सेवक, तालिमी मरकज का वेतन दोगुना किया गया है। आपको बता दें कि पूर्णिया सीट से एनडीए की ओर से जदयू के संतोष कुशवाहा उम्मीदवार हैं। वह भी लगातार तीसरी बार यहां से जीत की कोशिश में हैं। पप्पू यादव जब से निर्दलीय चुनावी मैदान में है तब से उनको लेकर चर्चा जबरदस्त तरीके से जारी है।