Breaking News
-
साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। जहां एक और भारत…
-
कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर आए पीएम मोदी ने शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स…
-
केंद्र ने सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों की…
-
लातूर । सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से कहा कि…
-
नरेला विधानसभा क्षेत्र हरियाणा बॉर्डर से सटा दिल्ली की नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट का भाग…
-
दिल्ली की तुगलाकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे रमेश बिधूड़ी वकील और…
-
मुकेश खन्ना ने रामायण में अपकमिंग किरदार भगवान राम का निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद…
-
चौधरी प्रेम सिंह दिल्ली कांग्रेस के साथ-साथ पूरे देश के एक प्रचलित नेता रहे हैं।…
-
बेंगलुरु । कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस…
-
हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति…
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होना है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना के निर्मल में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग खंबों पर उनका भाषण सुनने के लिए चढ़ गए। भाषण सुनने के लिए जैसे ही लोग खाबो पर चढ़े तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी चिंता करते हुए उनसे नीचे उतरने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खंबों पर चढ़े लोगों से अपील करते हुए कहा कि नीचे आ जाइए दोस्तों, आप में से कोई गिरेगा तो मुझे दुख होगा। उन्होंने कहा कि जो ऊपर चढ़ गए हैं उनसे मेरी विनती है कि वह नीचे आ जाए।
दरअसल रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए भी लोग बेहद बेताब थे। प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए ही लोग टावर पर भी चढ़ गए इसके बाद उन्हें नीचे उतारने के लिए प्रधानमंत्री को अपील करनी पड़ी।
इंडिया अलायंस पर साधा निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का सफाया हो जाएगा। इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गये हैं। तेलंगाना के तूपरान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने इन तीन राज्यों में अपने चुनाव प्रचार अभियान को याद किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तीन राज्यों में देखा है कि वहां ‘‘इंडी अलायंस’’ (इंडिया’ गठबंधन) का सफाया हो जाएगा। वहां की महिलाएं, किसान कांग्रेस पार्टी को उखाड़ फेंकने वाले हैं।’’
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि क्या तेलंगाना को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो लोगों से नहीं मिलते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हो या बीआरएस, उनकी पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद और खराब कानून व्यवस्था है और वे एक-दूसरे की ‘कार्बन कॉपी’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस, केसीआर एक समान, दोनों से रहो सावधान।’’ तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।