Breaking News

Jammu Kashmir Terrrorist Attack: शिवखोड़ी गुफा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में दस लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। हमले के बाद बस खाई में लुढ़क गई। बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। तलाशी एवं बचाव अभियान जारी था जबकि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में जल्द हो सकते हैं विधानसभा चुनाव! चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए एक्टिव हुआ EC

एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। घटना में 33 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं। 

Loading

Back
Messenger