Breaking News

इसलिए उन्होंने राहुल गांधी के अकाउंट को बैन कर दिया था, Twitter के पूर्व CEO के आरोपों पर बोले केसी वेणुगोपाल

किसानों के आंदोलन के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करने वाले ट्वीट को हटाने और खातों को बंद करने के ‘दबाव’ के बारे में ट्विटर के पूर्व बॉस जैक डोर्सी की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केसी वेणुगोपाल जैक डोरसी के ‘शटडाउन’ दावों पर कहा कि इसीलिए उन्होंने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था। डोरसी के आरोपों को खतरनाक और सभी के लिए चौंकाने वाला बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी ट्विटर के सीईओ पर विपक्ष की आवाज को दबाने और बंद करने का दबाव बना रही है।

इसे भी पढ़ें: Trinamool सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी को पत्र लिखा, कहा पूर्व व्यस्तताओं के कारण पेश नहीं हो सकता

इसलिए उन्होंने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया। वेणुगोपाल ने कहा, अभिव्यक्ति की आजादी, मीडिया की आजादी कहां है? न केवल संसद में, बल्कि हम इस मुद्दे को पूरे देश में उठाएंगे। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का भी बयान सामने आया है। ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत के ‘दबाव’ वाले दावे पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि सबसे पहले मैं जानना चाहूंगा कि जैक डोर्सी ऐसा बयान क्यों देंगे? सिब्बल ने कहा कि राजीव चंद्रशेखर कहते हैं कि यह झूठ है। वो झूठ क्यों बोलेंगे? दूसरे लोग झूठ बोलते हैं क्योंकि वे इसे स्वीकार नहीं कर सकते। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी दावा किया कि सरकार के निर्देश पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर छह महीने के लिए रोक लगाई थी। 

इसे भी पढ़ें: Jack Dorsey के दावों पर अमित मालवीय का सवाल, क्या वह राहुल गांधी-कांग्रेस के टूलकिट का हिस्सा हैं?

बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोरसी के बयान पर कहा कि भारत ने ट्विटर को बंद करने की धमकी दी है। उन्होंने जो कुछ कहा है वह सरासर झूठ है। ट्विटर एक ऐसी कंपनी है जो मानती थी कि उसके लिए भारतीय कानूनों का पालन करना जरूरी नहीं है। भारत सरकार शुरू से ही स्पष्ट रही है कि भारत में काम करने वाली सभी कंपनियों को भारतीय कानूनों का पालन करना होगा। 

Loading

Back
Messenger