नयी दिल्ली। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन बरकरार है, हालांकि उन्हें सीट बंटवारे पर समझौते के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चाहती है कि वह दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ें और उन्होंने चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से चुनावी मुकाबले में उतरने की इच्छा व्यक्त की। यह पूछे जाने पर कि क्या वह आम चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं, लांबा ने कहा, ‘‘मेरी पार्टी चाहती है कि मैं आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूं और मैं भी ऐसा ही चाहती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘उम्मीदवारी के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। लेकिन अगर मैं चुनाव लड़ती हूं, तो चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ूंगी।’’
इसे भी पढ़ें: JMM प्रमुख शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत और सात अन्य विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना से जुड़े सवाल पर लांबा ने कहा कि उन्हें दोनों पार्टियों के बीच किसी समझौते या असहमति की जानकारी नहीं है। अलका ने कहा, ‘‘अब तक मेरा यही मानना है कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन बरकरार है। मुझे दोनों पार्टियों के बीच किसी सहमति या असहमति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, बातचीत चल रही है।’’ इस सप्ताह की शुरुआत में आप ने कहा था कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और उसने कांग्रेस को सिर्फ एक सीट की पेशकश की है।