Breaking News

कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवान की अंत्येष्टि अकोला में होगी

अकोला। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवान प्रभाकर जंजाल का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के अकोला जिला स्थित उनके गांव में आठ जुलाई को होगा। जिले के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को दो स्थानों पर मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और दो जवान भी शहीद हुए। कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवानों के साथ झड़प में जंजाल (26) शहीद हो गए। 
अकोला के तहसीलदार ने बताया कि सोमवार को प्रभाकर के पैतृक गांव मोरगांव भाकरे में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके शहीद होने की खबर पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अधिकारी ने बताया कि जंजाल 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुए और 2020 से वह द्वितीय महार रेजीमेंट में थे। उन्होंने बताया कि वह पहले मणिपुर में तैनात थे और अब वह चार माह पूर्व से कुलगाम जिले में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (विशेष दस्ते) का हिस्सा थे। अधिकारी ने बताया कि जंजाल ने कुछ महीने पहले ही विवाह किया था।

Loading

Back
Messenger