पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने रविवार को अपनी प्रधान सचिव नंदिनी चक्रवर्ती को सेवामुक्त कर दिया, क्योंकि नये सिरे से एक टीम गठित की जा रही है। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चक्रवर्ती 18 अगस्त, 2022 को राज्यपाल ला गणेशन की प्रधान सचिव नियुक्त की गयी थीं। गणेशन की जगह पिछले साल 23 नवंबर को बोस के राज्यपाल का पद संभालने पर भी वह इस पद पर बनी रही थीं।
सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हां, नंदिनी चक्रवर्ती को सेवामुक्त कर दिया गया है। (यह) फैसला रविवार को किया गया।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य के संवैधानिक प्रमुख के रूप में बोस राजभवन को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं। उनके कार्यालय का कामकाज देखने के लिए एक नयी टीम गठित की जा रही है। टीम जल्द काम करना शुरू कर देगी।’’
उल्लेखनीय है कि पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी राजभवन के दैनिक कामकाज के लिए अपनी पसंद की टीम गठित की थी। धनखड़ का ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ कई मुद्दों पर टकराव हुआ था।